• 'आप' सरकार पंजाब से नशा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध, नशे से जुड़े किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंध

    आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंध ने पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' की सफलता को बताया और 19 मार्च तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंध ने पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' की सफलता को बताया और 19 मार्च तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।

    वीरवार को मंत्री तरूणप्रीत सोंध ने इस मुहिम से संबंधित चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मंत्री ने बताया कि 'युद्ध नशयां विरूद्ध' अभियान के नतीजे बेहद उत्साहजनक है और पूरे पंजाब में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं। लोग भी इस मुहिम के लिए पंजाब सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा यह अभियान बेहद सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। अब तक 114 किलो हेरोइन, 62 किलो से ज्यादा अफीम और 68 लाख रुपए से ज्यादा नगद बरामद किए गए हैं। वहीं नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत 1895 एफआईआर दर्ज हुए हैं और 3217 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

    इसके अलावा करीब 7.5 लाख के आसपास नशीली दवाओं की गोलियां और 1213 किलो भुक्की, 28 किलो गांजा 4.5 किलो चरस और 1.25 किलो आइस, करीब 500 नकली शराब की बोतलें, 7 किलो नशीली पाउडर और 301 इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। वहीं नशा तस्करी से जुड़े 38 लोगों के इमारतों को ध्वस्त किया गया है।

    वहीं नशा तस्करी से जुड़ी 22 मोटरसाइकिल, 8 मोबाईल, 4 कार और 12 पिस्तौल जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान 4 किलो से ज्यादा सोना, जिसमें एक हार और दो चेन शामिल है एवं 1.25 किलो चांदी भी बरामद किया गया। इसके अलावा 5689 ट्रैफिक चालन किए गए हैं।

    मंत्री सोंध ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार पंजाब से नशा खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है, जिसके नतीजे आपके सामने है। उन्होंने कहा कि इस बार नशे से जुड़े किसी भी लोगों बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो नशा की तस्करी छोड़ दो या पंजाब छोड़ दो, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो।

    सोंध ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2022 विधानसभा चुनाव के समय पंजाब के लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हम पंजाब से नशा पूरी तरह खत्म कर देंगे। आज आप सरकार उस वादे को पूरा कर रही है।

    सोंध ने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ सरकार और भी कई बेहतर कदम उठा रही है। नशे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में 1000 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गई हैं। सैंकड़ों गांवों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए गए हैं।

    उन्होंने लोगों से सरकार के इस मुहिम का समर्थन करने की अपील की और कहा कि नशा से जुड़े लोगों की जानकारी दें और नशे से पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराएं। इन केन्द्रों में हर तरह की व्यवस्था की गई है ताकि लोग नशा छोड़कर सामान्य जीवन में वापस आ सकें। उन्होंने कहा कि नशा से छुटकारा पाने के बाद सरकार उन नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी और अगर कोई स्वरोजगार करने के इच्छुक होगा तो उसके लिए भी पंजाब सरकार मदद करेगी।

    मंत्री सोंध ने पंजाब के सभी पंचों- सरपंचों से आगे आने और मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पंच और सरपंच अपने-अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें और पूरा होने पर गांव में 'नशामुक्त पिंड' का बोर्ड लगाएं। उन्होंने पंजाब के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी सरकार का सहयोग करने की अपील की।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

अपनी राय दें